छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने वाले बाल अपचारी पर कार्यवाही
देवास। दिनांक 04.11.2024 को मिर्जापुर से भौरासा स्कूल जाने वाली एक छात्रा ने अपने पिता के साथ थाने में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई कि दीपावली से चार-पाँच दिन पहले, जब वह स्कूल से अपने घर मिर्जापुर लौट रही थी, तब एक लड़के ने पल्सर मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया । उसने इस घटना के बारे में अपनी सहेलियों से पूछा तो एक सहेली ने उस लड़के की पहचान कर उसके बारे में जानकारी दी । दीपावली के बाद स्कूल पुनः आरंभ होने पर छात्रा जब स्कूल की छुट्टी के बाद घर जा रही थी, तो उसी लड़के ने फिर से मोटरसाइकिल से उसका पीछा किया और भैरू महाराज मंदिर के पास उसका दुपट्टा खींचकर छेड़खानी की । छात्रा के नाबालिग होने और घटना की गंभीरता को ध्यान में रखते हुए पुलिस ने तुरंत अपराध दर्ज किया और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया । पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के निर्देश पर त्वरित एवं सख्त कार्यवाही शुरू की गई । अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया और अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ श्रीमती दीपा मांडवे ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उचित कानूनी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए ।इन निर्देशों के तहत थाने में पदस्थ महिला उप निरीक्षक सुशीला सौराष्ट्रीय, प्रधान आरक्षक भगवती प्रसाद,राजेंद्र शर्मा,वीरेंद्र सिंह राजपूत,आरक्षक सिराज और अरुण की टीम ने आरोपी की पतारसी की । आरोपी को आज दिनांक 06.11.2024 सुबह उसे रुद्राक्ष गार्डन के पास से पुलिस अभिरक्षा में लिया । बाल अपचारी होने के कारण कानूनी प्रक्रिया का पालन करते हुए उसे किशोर न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया ।
टिप्पणियाँ