कवरेज के दौरान मीडियाकर्मी से मारपीट,जान से मारने की धमकी दी,एफआईआर दर्ज
कवरेज के दौरान मीडियाकर्मी से मारपीट,जान से मारने की धमकी दी,एफआईआर दर्ज
देवास। पुलिस की कार्यवाही की दौरान कवरेज कर रहे मीडियाकर्मी ओम प्रकाश सेन से मारपीट और धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है,जिसका देवास मीडिया जगत ने विरोध किया है।आरोप है कि मुकेश शर्मा और उसके साथी ने मीडियाकर्मी को गाली देते हुए जान से मारने की धमकी दी।
यह है मामला -
10 नवंबर 2024 की शाम कोतवाली पुलिस तीन बत्ती चौराहे स्थित रेमन स्पोर्ट्स सोसाइटी क्लब पर हुई कार्यवाही करने पहुंची थी उक्त स्थान पर नियम विरुद्ध गतिविधियां संचालित हो रही थी। इस दौरान कवरेज करते समय मीडियाकर्मी ओम प्रकाश सेन के साथ मारपीट और धमकी देने की घटना हुई है। ओम प्रकाश सेन उनके साथी शहीद खान और बाबू भाटिया के साथ शिव कमला एवेन्यू बिल्डिंग के पास स्थित तीन बत्ती चौराहे पर पुलिस कार्यवाही कवर कर रहे थे।
इसी दौरान मुकेश शर्मा और उसके साथी ने सेन से पूछा कि क्या वे अशोक लखमानी को पहचानते हैं, जिस पर सेन ने कहा कि वे उन्हें नहीं पहचानते। इस पर गुस्साए मुकेश शर्मा और उसके साथी ने सेन को अपशब्द बोले और थप्पड़ मारते हुए जान से मारने की धमकी दी और कहा कि यदि वह भविष्य में उनके पास आएंगे,तो उन्हें खत्म कर दिया जाएगा।
अपने साथी के साथ घटी घटना के बाद शहर के सभी मीडियाकर्मी कोतवाली थाने पहुंचे जिसके बाद आरोपी पर कड़ी कार्यवाही की मांग की गई, जिसके बाद मीडियाकर्मी ओम प्रकाश सेन ने एफआईआर दर्ज कराई है और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता(बी एन एस)2023 की धारा 296,115(2),351(3),3(5) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
टिप्पणियाँ