युवक की करंट लगने से हुई मौत
परिजनों ने बिजली कंपनी से मुआवजे और जांच की मांग,मिला आश्वासन
देवास। मुखर्जी नगर में हाईटेंशन लाइन पर काम करते समय करंट लगने से 25 वर्षीय युवक आकाश चंद्रवाल मौत हो गई। घटना के बाद, परिजन बिजली कंपनी के कार्यालय पहुंचे और उचित मुआवजे तथा मामले की जांच की मांग की।
उक्त मामले में कार्यपालन अधिकारी विश्वजीत झा ने जानकारी दी कि मृतक के परिवार को कुल 11 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा। इसमें 6 लाख रुपए ठेकेदार, 4 लाख विभाग और 1 लाख की राशि एकत्रित की जा रही है। परिजनों ने हालांकि 21 लाख रुपए की मांग की थी। कंपनी ने मृतक के भाई को आउटसोर्स में नौकरी देने का भी आश्वासन दिया है।
घटना तब हुई जब मुखर्जी नगर क्षेत्र में 33 केवी लाइन का कार्य चल रहा था। करंट लगने के कारण आकाश की मौत हो गई। स्थानीय निवासियों ने ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाया।परिजनों ने रविवार को पोस्टमार्टम के बाद मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। लंबी वार्ता के बाद ठेकेदार ने एक लाख रुपए नगद और पांच लाख रुपए के चेक का आश्वासन दिया। इसके अलावा, ग्राम पंचायत पिपल्याराव के सरपंच मुकेश कामदार ने बताया कि संबल योजना के तहत चार लाख रुपए की सहायता भी प्रदान की जाएगी।
टिप्पणियाँ