लोकायुक्त की कार्यवाही,रिश्वत लेते हुए तहसीलदार और शिक्षक गिरफ्तार


लोकायुक्त की कार्यवाही,रिश्वत लेते हुए तहसीलदार और शिक्षक गिरफ्तार

देवास। पुलिस महानिदेशक लोकायुक्त जयदीप प्रसाद के निर्देश पर पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन संभाग अनिल विश्वकर्मा के मार्गदर्शन में लोकायुक्त टीम ने भ्रष्टाचार के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई की। आज, 27 दिसम्बर को लोकायुक्त इकाई उज्जैन द्वारा की गई ट्रेप कार्रवाई में सोनकच्छ तहसीलदार मनीष जैन और प्राथमिक शिक्षक जय सिंह परमार को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। कार्रवाई तब हुई जब आवेदक रविन्द्र दांगीया ने पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन से शिकायत की थी कि उनके नाम पर स्थित ग्राम कुमारिया राव इंदौर-भोपाल रोड की भूमि के नामांतरण के लिए सोनकच्छ लोकसेवा कार्यालय में आवेदन किया था। इस दौरान, शिक्षक जय सिंह परमार ने तहसीलदार से काम करवाने के लिए 7000 रुपये की रिश्वत की मांग की।

शिकायत की सत्यता का पता लगाने के बाद, पुलिस अधीक्षक के अनिल विश्वकर्मा ने ट्रेप दल का गठन किया। आज सोनकच्छ तहसील परिसर में प्राथमिक शिक्षक ने आवेदक से 7000 रुपये की राशि ली और तहसीलदार के पास जाकर उसे सौंप दिया। इसके बाद, लोकायुक्त टीम ने दोनों आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया।लोकायुक्त टीम में डीएसपी सुनील तालान, डीएसपी राजेश पाठक, निरीक्षक हिना डाबर, प्रधान आरक्षक हितेश लालावत, आरक्षक इसरार खान, संदीप, उमेश, श्याम शर्मा और महेंद्र शामिल थे। तहसील परिसर में कार्यवाही अभी जारी है।



टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें