8 दिसंबर को आयोजित होगी मिस्टर देवास आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप


देवास ।जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन व मध्य प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में 8 दिसंबर रविवार को सुबह 10:00 बजे जिला स्तरीय मिस्टर देवास मेन ,वूमेन, विकलांग ,मास्टर,सबजूनियर जूनियर,यूथ व सीनियर आर्म रेसलिंग चैंपियनशिप आयोजित की जाएगी ।देवास जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के सचिव मलिक शेख ने बताया कि 4थी जिला स्तरीय चैम्पियनशिप होने जा रही है  इसमें विजेता रहने वाले गोल्ड व  सिल्वर मेडल के खिलाड़ियों का चयन 15 दिसम्बर को इंदौर में आयोजित होने जा रही राज्यस्तरीय आर्म रेसलिंग चेम्पियन शिप के लिए किया जाएगा।  चैम्पियनशिप उज्जैन रोड वर्ल्ड फिटनेस जिम पर आयोजित की जाएगी।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें