सेनथॉम अकादमी ने स्पेलबी प्रतियोगिता में प्राप्त किया प्रथम स्थान
देवास। सेनथॉम अकादमी, भोपाल रोड, देवास ने प्रेस्टिज पब्लिक स्कूल, देवास में आयोजित स्पेलबी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हासिल कर अपनी विशेष पहचान बनाई। यह प्रतियोगिता देवास सहोदय स्कूल कॉम्प्लेक्स के बैनर तले आयोजित की गई, जिसमें शहर के विभिन्न सीबीएसई स्कूलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
सेनथॉम अकादमी की विजेता टीम में परीश श्रीवास्तव (कक्षा III), अश्विनी (कक्षा IV), और अर्णवमालू (कक्षा V) शामिल रहे। इस उत्कृष्ट प्रदर्शन को विद्यालय की कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम माना जा रहा है।विद्यायल के प्रबंधन, प्राचार्य और स्टाफ ने विजेता टीम के सदस्य बच्चों को इस शानदार उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियाँ