हनुमान ने सैय्यद को किया चित्त,बनें उज्जैन संभाग केसरी
देवास।यशवंत अखाड़े के युवा पहलवान हनुमान ने उज्जैन में आयोजित संभाग केसरी प्रतियोगिता में 65 से 70 किलोग्राम के वर्ग में शानदार प्रदर्शन करते हुए संभाग केसरी का खिताब अपने नाम किया। इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए लगातार पांच कुश्तियों में विजय प्राप्त की।फाइनल मुकाबले में हनुमान ने रतलाम के पहलवान मो.साद सैय्यद को हराकर संभाग केसरी का खिताब जीतने में सफलता हासिल की। इस उपलब्धि पर सोमवार को यशवंत व्यायाम शाला अखाड़े में हनुमान का स्वागत किया गया। अखाड़े के सभी पहलवान इस जीत की खुशी में शामिल हुए। हनुमान की सफलता ने न सिर्फ यशवंत अखाड़े को गर्व महसूस कराया, बल्कि देवास जिले का भी नाम रोशन किया।
टिप्पणियाँ