पुलिस का त्वरित एक्शन,बलात्कार आरोपी को 24 घंटे में किया गिरफ्तार
देवास। दिनांक 18.12.2024 को फरियादिया ने अपनी मां और पिता के साथ थाना आकर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि वह कक्षा 10वीं की छात्रा है और ग्राम पोलाबाल स्थित अपनी मौसी के घर शादी में गई थी जहां आरोपी गणेश निवासी पोलाखाल से उसकी पहचान हुई। इसके बाद गणेश ने उससे मोबाइल नंबर के माध्यम से बातचीत शुरू की और शादी का दबाव बनाता रहा। दिनांक 07.12.2024 को जब फरियादिया घर पर अकेली थी आरोपी गणेश उसे जबरन मोटरसाइकिल पर बिठाकर इंदौर ले गया। वहां उसने पीड़िता को एक कमरे में रखा और उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए । बाद आरोपी ने पीड़ीता को इंदौर के तीन इमली चौराहे पर छोड़ दिया और यह कहकर चला गया कि वह उसे अपने साथ नहीं रखेगा। घटना की जानकारी मिलने पर पीड़िता के पिता ने उसे घर लाने की व्यवस्था की। इसके बाद पीड़िता अपने परिजनों के साथ थाने पर रिपोर्ट करने आई । रिपोर्ट पर से थाना बागली में अपराध क्रमांक 668/2024 धारा 137(2),87,64(2)(जे),64(2)(एम),127(2)भादवि एवं 3/4 पाक्सो एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन एवं अनुविभागीय अधिकारी (बागली) सुश्री श्रृष्टि भार्गव के निर्देशन में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य एवं मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्यों के आधार पर आरोपी गणेश पिता प्रभु सिंगाडे उम्र 19 साल निवासी पोलाखाल थाना उदयनगर जिला देवास को दिनांक 19.12.24 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बागली श्रीमती मनीषा दांगी, उनि लोकेश कुशवाह, चिंतामण चौहान, उपेन्द्र नाहर, प्रआर ज्ञानेन्द्र कुमार,प्रकाश मईडा, महेश,अरुण चौहान,आर दिलीप सोलंकी,भूपेश बर्मन एवं सायबर सेल टीम प्रआर शिवप्रताप सिंह व सचिन चौहान की सराहनीय भूमिका रही ।
टिप्पणियाँ