डकैती की योजना नाकाम,पुलिस ने चार आरोपियों को हथियारों सहित पकड़ा


डकैती की योजना नाकाम,पुलिस ने चार आरोपियों को हथियारों सहित पकड़ा

देवास- पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा लगातार घटित हो रहे अपराधों पर अंकुश लगाये जाने हेतु दिशा निर्देश दिये गये है । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एल-आर) संजय शर्मा के निर्देशन में सतत मानिटरिंग कर अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सघन रूप से सूचना संकलन कर अपराधों की रोकथाम हेतु निर्देशित किया जा रहा है। दिनांक 07/12/2024 को थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस को मुखबिर से विश्वसनीय सूचना प्राप्त हुई कि विजयागंज मंडी रोड अमलावती ग्राम के पास खेत की मेढ़ पर झाड़ियों के पीछे 5 व्यक्ति हथियारों के साथ बैठे हैं । ये व्यक्ति तीन मोटरसाइकिलों पर आए हैं और उज्जैन-भोपाल रोड पर नागूखेड़ी और बांगर के बीच हाईवे पर डकैती की योजना बना रहे हैं । 

उक्त सूचना की जानकारी तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को दी गई । थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस श्री अमित सोलंकी के नेतृत्व में 02 विशेष टीमों का गठन किया गया । पुलिस टीम ने मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर झाड़ियों में 5 व्यक्तियों को बातचीत करते देखा । उनकी बातचीत से स्पष्ट हुआ कि वे रात के समय हथियारों के बल पर राहगीरों और वाहनों को लूटने की योजना बना रहे थे  । टीम ने तुरंत घेराबंदी की । लेकिन पुलिस फोर्स की उपस्थिति का आभास होने पर आरोपी भागने लगे । जिनका खेतों और सर्विस लेन पर पीछा कर चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया । आरोपियो के विरूद्ध थाना बैंक नोट प्रेस में अपराध क्रमांक 980/2024 धारा 310(4),310(5) BNS 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

गिरफ्तार आरोपी-

1. दयाशंकर पिता राकेश नागर उम्र 22 साल निवासी कंजर डेरा टोंककला थाना टोंकखुर्द 

2. पियूष पिता राकेश झांझा उम्र 18 साल निवासी कंजर डेरा चिडावद थाना टोंकखुर्द 

3. विकास पिता राधेश्याम झाला उम्र 24 साल निवासी कंजर डेरा टोंककला थाना टोंकखुर्द 

जप्त सामग्री-दो मोटर सायकल,दो धारदार चाकू एवं एक देशी मेड रिवाल्वर जप्त 

इनका रहा सराहनीय कार्य- उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी,उनि तरूण कुमार बोडके,राहुल परमार,सउनि अजय शर्मा, राजेश नायला,प्रआर रघुनंदन मुकाती,रवि पटेल,आर दीपेन्द्र,प्रदीप, सैनिक राकेश,हरनाथसिंह,बाबूलाल की सराहनीय भूमिका रही ।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें