ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही, 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 38,660 रुपये बरामद
ऑपरेशन प्रहार के तहत देवास पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 13 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 38,660 रुपये बरामद
देवास।जिला पुलिस देवास पुनीत गेहलोद के द्वारा संगठित अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने हेतु सम्पूर्ण जिले में “ऑपरेशन प्रहार” प्रारंभ किया गया है। जिसके अंतर्गत अवैध जुआ/सट्टे के अपराध में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जा रही है ।
इसी क्रम में थाना बैंक नोट प्रेस पर मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम सतबर्डी में शैलेन्द्र के खेत पर बने कमरे में अवैध रूप से जुआ संचालित हो रहा है । जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक (एलआर) संजय शर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी बैंक नोट प्रेस अमित सोलंकी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई । टीम के द्वारा ग्राम सतबर्डी में दबिश देकर अवैध रूप से जुआ खेलते 13 आरोपीगणों को पकड़ा जिनसे कुल 38,660/- रूपये जप्त किये गये । उक्त आरोपीगणो के विरूद्व जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही कर अपराध क्रं. 964/24 धारा 3/4 सार्वजनिक धुत अधिनियम का प्रकरण पंजीबद्व किया गया ।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम-शुभम,कपिल,विकास,लखन,यश,निहाल,आनंद, शानू,राजेश,आदर्श,जितेंद्र,शैलेन्द्र
उल्लेखनीय है कि देवास पुलिस द्वारा “ऑपरेशन प्रहार”के तहत यह कार्यवाही की गई है कप्तान द्वारा उक्त उल्लेखनीय उपलब्धि पर थाना प्रभारी एवं टीम को शुभकमानएं प्रेषित की ।
टिप्पणियाँ