बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में सर्व ब्राह्मण समाज देगा ज्ञापन
देवास।बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार के विरोध में अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ देवास के द्वारा माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व संयुक्त राष्ट्र संघ के नाम ज्ञापन दिया जाएगा। सर्व ब्राह्मण समाज देवास के अध्यक्ष पंडित दिनेश मिश्रा ने बताया कि बांग्लादेश में वर्तमान समय में हिंदुओं पर कट्टरपंथियों द्वारा लगातार अत्याचार किए जा रहे हैं । वहां के हिंदुओं की संपत्ति को नुकसान पहुंचा कर, उनकी हत्या कर उनकी संपत्तियों पर कब्जा किया जा रहा है। महिलाओं पर सामूहिक रूप से दुराचार कर हत्या की जा रही है। मंदिरों में स्थापित प्रतिमाओं को खंडित कर, पुजारियों की हत्या कर के मंदिरों को तोड़ा जा रहा है। वहां के हिंदुओं के घरों को आग लगाकर उन्हें निर्वासित किया जा रहा है और बांग्लादेश की सरकार मूकदर्शक बनी हुई है।
इन सब घटनाक्रम को देखते हुए अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ देवास द्वारा भारत के माननीय राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व संयुक्त राष्ट्र संघ को हस्तक्षेप करने हेतु एक ज्ञापन माननीय जिलाधीश महोदय देवास के माध्यम से दिनांक 2 दिसम्बर सोमवार को दोपहर 4:00 बजे दिया जाएगा। सर्व ब्राह्मण युवासंघ के जिलाध्यक्ष आदित्य दुबे व नगर अध्यक्ष विमल शर्मा ने समस्त ब्राह्मण बंधुओ एवम सर्व हिंदू समाज से अपील की है कि वह सभी इस ज्ञापन में शामिल होने के लिए 3:00 बजे भोपाल चौराहा स्थित शिवाजी पार्क में उपस्थित हो।
टिप्पणियाँ