स्वास्तिक रघुवंशी बने सब जूनियर आर्म चेंपियन
स्वास्तिक रघुवंशी बने सब जूनियर आर्म चेंपियन
देवास।जिला आर्म रेसलिंग एसोसिएशन और मध्य प्रदेश आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित सब जूनियर, जूनियर, सीनियर मास्टर और विकलांग वर्ग की चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 90 से अधिक खिलाड़ियों ने विभिन्न वजन समूहों में भाग लिया।
सब जूनियर वर्ग में स्वास्तिक रघुवंशी ने अपनी कलाई की ताकत का शानदार प्रदर्शन करते हुए "चैंपियन ऑफ चैंपियंस" का खिताब अपने नाम किया।चैंपियनशिप का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रेस क्लब के अध्यक्ष अनिल सिकरवार, उपाध्यक्ष खुमान सिंह बैस और क्षेत्रीय पार्षद प्यारे मिया पठान ने किया। कार्यक्रम के अन्य अतिथि नगर निगम सभापति रवि जैन, एडवोकेट चंद्रपाल सिंह सोलंकी, सुपर मार्केट एसोसिएशन के अध्यक्ष अर्जुन यादव, हाजी अकबर शेख (अज्जू), सलीम शेख सर, मुजीब खान, पत्रकार चेतन राठौड़, राजू पहलवान तराना, हाजी असरफ गुलमोहर, जकी अहमद शेख थे।
सभी अतिथियों का स्वागत देवास आर्म रेसलिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष श्रवण जायसवाल, मार्गदर्शक खलिक शेख चाचा, कोषाध्यक्ष हाजी रेहान शेख, उपाध्यक्ष अजीम शेख विक्की, उपाध्यक्ष इमरान कसेरा, सह सचिव विजय सिंह सोलंकी, अमन बेग, अंकित दुबे, हाजी आरिफ गुलमोहर, सरजु बेलिम, विपिन पंवार और आकाश गिरजापुरकर ने किया।प्रतियोगिता में जज की भूमिका मुजाहिद शेख और सोहेब शेख ने निभाई, जबकि रेफरी की भूमिका सकलेन खान और अतहर अंसारी इंदौर ने निभाई। कार्यक्रम का संचालन यशवंत डागोर सर ने किया। उक्त जानकारी एसोसिएशन के सचिव मलिक शेख ने दी।
टिप्पणियाँ