देवास पुलिस का ऑपरेशन प्रहार
अवैध मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ ताबड़तोड़ कार्यवाही, अब तक 473 किलो गांजा समेत 15 आरोपी को किया जा चुका है गिरफ्तार
देवास।मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश मोहन यादव की मंशानुरूप डीजीपी मध्यप्रदेश कैलाश मकवाना द्वारा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर अंकुश लगाने हेतु प्रदेश स्तरीय अभियान प्रारंभ किया गया है । इस हेतु एडीजी उज्जैन जोन उमेश जोगा एवं डीआईजी उज्जैन रेंज नवनीत भसीन द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी में लिप्त समस्त अपराधियों के विरुद्ध सख़्त कार्यवाही के संबंध में समस्त जिलो को निर्देशित किया गया था ।
उक्त अनुक्रम में ज़िला देवास में पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा “ऑपरेशन प्रहार” की शुरुआत की गई,जिसके तहत लंबे समय से मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त कुख्यात अपराधियों की जानकारी प्राप्त कर दिनांक 15 नवंबर से लगातार प्रभावी कार्यवाही की जा रही है ।
इसी तारतम्य में दिनांक 29 दिसम्बर 2024 को थाना सिविल लाईन पुलिस को मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक सफेद रंग की स्विफ्ट डियाजर वाहन क्रमांक GJ06JM6276 से कुछ लोग अवैध रुप से गाँजे का परिवहन कर उज्जैन से भोपाल बायपास की ओर जा रहे है । सूचना पर से तत्काल पुलिस अधीक्षक देवास द्वारा आरोपियो की धड़पकड़ हेतु निर्देशित किया गया । जिस पर से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक देवास श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी सिविल लाईन श्री दीपक यादव के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर ग्राम नागुखेड़ी बायपास पर जिगजेग पैटर्न में वाहन चैकिंग लगाई गई । मुखबिर द्वारा बताये अनुसार सफेद रंग की स्विफ्ट डिजायर वाहन क्रमांक GJ06JM6276 को रूकवाया गया । जिसमें 05 लोग सवार थे । वाहन की चैंकिंग करने पर उसकी डिग्गी में से 36 किलो 875 ग्राम गाँजा कीमत लगभग 04 लाख रूपये,एक स्विफ्ट कार कीमत लगभग 06 लाख रूपये,नगदी 01 लाख 50 हजार रूपये,03 मोबाईल फोन कीमत 50,000 रुपये कुल मश्रुका 12 लाख रूपये जप्त कर आरोपियो के विरूद्ध थाना सिविल में अपराध क्रमांक 770/2024 धारा 8/20 NDPS Act का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
गिरफ्तार आरोपीः-
1.जवान सिंह पिता धान सिंह गुर्जर उम्र 40 साल निवासी ग्राम आवाड़ा जिला डांग गुजरात
2.आनन्द सिंह पिता धनसिंह राठौड़ उम्र 48 साल निवासी ग्राम आवाड़ा जिला डांग गुजरात
3.नासिर पिता आबिद पठान उम्र 40 साल निवासी मोहसीनपुरा देवास
4.नीला पति धीरू राठौड़ उम्र 38 साल निवासी ग्राम आवाड़ा जिला डांग गुजरात
5.रोशनी पिता आनन्द सिंह राठौड़ उम्र 23 साल निवासी ग्राम आवाड़ा जिला डांग गुजरात
उल्लेखनीय है कि मादक पदार्थों के विरुद्ध जारी प्रदेश स्तरीय अभियान में देवास पुलिस की यह विगत डेढ़ माह में लगातार चौथी बड़ी कार्यवाही है । इससे पूर्व देवास पुलिस द्वारा डेढ़ माह के भीतर 27 स्थानों पर 300 पुलिसकर्मीयों की एक साथ दबिश देकर 43 लाख 30 हजार रुपये का 437 किलो अवैध मादक पदार्थ- गाँजा जप्त कर कुल 10 कुख्यात तस्करों को गिरफ़्तार किया था ।
इस प्रकार देवास पुलिस द्वारा डेढ़ माह के भीतर 28 स्थानों पर दबिश देकर अब तक कुल 473 किलो 875 ग्राम गाँजा क़ीमती 47 लाख 30 हजार रुपये जप्त करते हुवे कुल 15 आरोपियों को गिरफ़्तार किया जा चुका है ।
पुलिस कप्तान ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों की पुलिस रिमांड न्यायालय से प्राप्त की जा रही है और मादक पदार्थ तस्करी के फॉरवर्ड एवं बैकवर्ड लिंकेज पता किए जाएँगे ताकि मादक पदार्थ को ख़रीदने वाले,बेचने वाले,ट्रांसपोर्ट करने वाले एवं सेवन करने वाले सभी अपराधियों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा सके।
देवास पुलिस का मादक पदार्थों के विरुद्ध “ऑपरेशन प्रहार” आगामी दिनों में भी जारी रहेगा ।
टिप्पणियाँ