शहर काजी की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिन्दू समाज देगा ज्ञापन
देवास। प्रकरण दर्ज होने के बाद से ही फरार चल रहे शहर काजी की गिरफ्तार की मांग को लेकर हिंदू समाज में रोष व्याप्त है। एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया गया कि हिंदू समाज के धैर्य को प्रशासन हल्के में न ले। गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज होने के उपरांत भी शहरकाजी अबुल कलाम को अभी तक गिरफ्तार न करना पुलिस विभाग की निष्क्रियता का प्रमाण है। माखन सिंह राजपूत, समाजसेवी पूर्व पार्षद दिलीप बांगर एवं भोजराज सिंह ठाकुर ने कहा कि साधारण व्यक्ति के विरुद्ध थाने पर रिपोर्ट होने पर पुलिस जिस प्रकार उसके परिवार पर शक्ति का प्रयोग कर उसे गिरफ्तार कर लेती है। उसी प्रकार गंभीर अपराध की धाराओं में केस दर्ज होने के उपरांत शहरकाजी को गिरफ्तार न करना सरासर हिंदू समाज का अपमान है। जिसे समाज कतई बर्दाश्त नहीं करेगा। शहर काजी के शीघ्र गिरफ्तारी की मांग को लेकर हिंदू समाजजन 15 सितंबर, शुक्रवार को दोपहर 12 बजे सयाजीद्वार पर एकत्रित होंगे। वहां से पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौपेंगे। ज्ञापन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हिन्दू समाज के लिए एकता का परिचय देने की अपील पार्षद अजय तोमर, पूर्व पार्षद अर्जुन चौधरी, पार्षद शीतल गहलोत, राहुल रामराज, प्रवीण वर्मा, शंभू अग्रवाल, अतुल शुक्ला, मनीष तिवारी, एडवोकेट अतुल पंड्या, रमेश कौशल, देवेंद्र व्यास, भूपेश ठाकुर, खिलेश शिंदे, नरेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश भावसार, सोनू सुमित, गोकुल धायना, पंकज कटारिया, अमित ठाकुर, अजय प्रजापति, शरद कौशल, हिमांशु हरोड़े, जयस परिहार, देवेंद्र पडियार, करण यादव, संस्था राम-राम, टीम आजाद सावरकर ने की है।
टिप्पणियाँ