श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन समारोह ने रचा इतिहास,टूटे कई रिकॉर्ड

देवास(चेतन राठौड़)।शहर की धर्म प्रेमी जनता ने एक बार पुनः इतिहास रचा है,असंख्य भक्त समारोह का हिस्सा बने है साथ ही साथगणेश प्रतिमा विसर्जन समारोह में अनुमान से भी कई ज्यादा प्रतिमाएं पहुंची और इन्हें देखने भक्तों का जन सैलाब उमड़ पड़ा।

रात 10 बजे शुरू हुए समारोह को देखने भक्त पहले ही पहुँच गए थे,भक्तों ने अपनी सुविधा अनुसार जगह पर बैठकर,खड़े होकर,चलते हुए समारोह को देखा। सर्वप्रथम नगर पालिक निगम की झांकी ने इस समारोह की विधिवत शुरुवात की,निगम की झांकी के साथ जनप्रतिनिधि और निगम कर्मचारी भी मौजूद रहे।

अनंत चतुर्दशी पर निकलने वाले इस परंपरागत जुलूस ने इतिहास बदल दिया है,बताया जा रहा है कि कई वर्षों पहले इतनी संख्या में प्रतिमाएं और झांकी समारोह का हिस्सा बनी थी।सयाजी द्वार से समारोह मार्ग पर झांकियों ने प्रवेश किया।मिली जानकारी अनुसार 60 से ऊपर प्रतिमाएं व झांकिया समारोह का हिस्सा बनी जबके पिछले वर्ष संख्या 30 भी पार नही हो पाई थी।भक्तों की भी संख्या का अनुमान लगाना मुश्किल था,असंख्य भक्त समारोह का हिस्सा बने।झिलमिलाती झांकियां के साथ-साथ अखाड़े के पहलवान ने भी अपना हुनर दिखाया, स्वागत मंचों द्वारा भी भक्तों और पंडालों के प्रमुखों का स्वागत किया गया।भक्तों का आनंद समारोह की अंतिम प्रतिमा तक बना रहा,कई भक्त सहपरिवार सहित पहुँचे थे और इस समारोह को देख कर इतने खुश हुए की उनकी आँखों से श्रद्धा के आँसू झलकने लगे।समारोह ने इस वर्ष एक नया इतिहास कायम कर दिया है।

विसर्जन समारोह में कई अव्यवस्थाएं देखने को मिली हालांकि इन अव्यवस्थाओं का भक्तों की श्रद्धा पर कोई असर नहीं पड़ा। बच्चे,बूढ़े और महिलाए सहित बप्पा के भक्तों ने अद्भुत नजारों को देखा।रात्रि 3 बजे तक भक्त समारोह में डटे रहे और समारोह में श्री गणेश की प्रतिभाओं और झांकियों को देखते रहे। समारोह में सम्मिलित प्रतिमाएं समारोह के बाद कालूखेड़ी तालाब पर पहुंची जहां पर प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया और बप्पा से सभी के लिए मंगल कामना की गयी।

देखे वीडियो-

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें