कॉलेज के विद्यार्थी स्कूल में दे रहे हैं परीक्षा

देवास(चेतन राठौड़)।जिस प्रकार से देवास के शासकीय विज्ञान कॉलेज के हालात दिन-ब-दिन बद से बदत्तर होते जा रहे हैं उसे देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि अब शायद इस विषय में अध्ययन के लिए विद्यार्थियों को अन्य जिलों में पलायन करना पड़ेगा,तमाम जनप्रतिनिधियों और आला अधिकारियों के हस्तक्षेप के बाद भी आज तक इस कॉलेज में पहुंचने वाले मार्ग की स्थिति में सुधार नहीं हुआ है।रोड़ बनाने वाले ठेकेदार को सब ज्ञान होने के बाद भी वह यहां के हालात दिन पर दिन बदत्तर करने पर उतारू है। वही दूसरी और बारिश का मौसम और परीक्षाओं का दौरा जारी है, इसी बीच लगातार हो रही बारिश के बाद यहां पर जल जमाव के कारण इतनी विकट स्थिति पैदा हो गई है रोड़ तालाब में परिवर्तित हो चुका है।  शायद अब बच्चों को अपने कॉलेज में तैर कर ही जाना पड़ेगा। इस मुद्दे को लेकर एनएसयूआई विद्यार्थियों के हक में मोर्चा संभाले हुए हैं।

आज थी परीक्षा-

आज दिनांक 8 सितंबर को एमबीए फोर्थ सेम का दोपहर 3 से 6 के बीच पेपर था,लगभग 170 के ऊपर छात्र है,बारिश के बाद निर्मित हालातों के बीच कालेज पहुँचना सम्भव नही था,रोड़ पर तालाब जैसी स्थिति बनी हुई है। इसी के चलते समीप के सरकारी स्कूल में परीक्षाएं संचालित की गई और विद्यार्थीगण वहा पहुँचे,लेकिन अब सवाल यह उठता है कि आखिर क्यो करोड़ो रूपये खर्च करने के बाद भी विद्यार्थियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है और देखकर शायद यही लगता है ये दौर आगे भी जारी रहेगा।

देखे वीडियो में कालेज जाने वाले रोड़ के हालात-

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें