घरों में घुसा बारिश का पानी,वार्ड के विकास कार्यों की खुली पोल
देवास।बारिश में शहर के कई वार्डो की स्थिति दयनीय हो गयी है। जानकारी देते हुए पूर्व पार्षद प्रतिनिधि मुकेश शर्मा(एडवोकेट) ने बताया कि वार्ड क्रमांक-16 के संजयनगर में वगत कई महीनों से नाले और नालियों की सफाई नहीं हुई, जिसकी शिकायते वार्डवासियों के द्वारा कई बार की गई पर अधिकारियों के सर पर जू तक नहीं रेंगती और नगर निगम बड़ी शान से स्वच्छ भारत मिशन की तारीफ करती रही। जिसकी पोल कल रात्रि को हुई तेज बारिश ने खोल दी कल रात्रि को हुई तेज बारिश और नालियों की सफाई नहीं होने के कारण पानी रहवासियों के घरों तक पहुंच गया जिससे वार्ड वासियों को काफी परेशानी हो रही थी जिसकी शिकायत मेरे द्वारा वार्ड दरोगा और नगर निगम के अधिकारियों को किए जाने पर कोई मौके पर नही पहुंचा। नगर निगम ने वार्ड की सुध नहीं ली तो नगर निगम का घेराव किया जाएगा ।
टिप्पणियाँ