होटल कर्मचारी ने लगाई फांसी
देवास। शहर में बावडिया क्षेत्र स्थित होटल ऋतु वन में काम करने वाले युवक ने गमछे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली, युवक की उम्र 28 साल की बताई जा रही है और वह होटल में उस्ताद का काम करता था।होटल संचालक ने बताया कि मृतक नेपाल का रहे वाला था और अभी कुछ दिन पहले ही होटल पर काम करना शुरू किया था। औद्योगिक थाना पुलिस मौके पर पहुँची और मृतक का शव पोस्टमार्टम के जिला चिकित्सालय में भेज कर प्रकरण दर्ज किया।
टिप्पणियाँ