प्रान्तीय शतरंज प्रतियोगिता संपन्न
संचालन प्रशिक्षण केंद्र के प्रबंधक माधवराव दुबे ने किया। बाल वर्ग, किशोर, तरुण वर्ग भैया में मंदसौर विभाग प्रथम रहा। सेंधवा विभाग द्वितीय रहा एवं बहनों में बाल, किशोर, तरुण वर्ग में प्रथम स्थान सेंधवा विभाग, द्वितीय मंदसौर विभाग रहा,विजेता खिलाड़ी को प्रमाण पत्र और मैडल प्रदान किये गए। आयोजन में शतरंज एसोसिएशन सचिव पवन यादव, नितिराज जी, राजा जी सहित आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी कोच आतिश माली ने दी।
टिप्पणियाँ