क्रीड़ा भारती देवास की जंबो कार्यकारिणी घोषित
सांगते(सॉफ्टटेनिस)अध्यक्ष,बैस(बॉडीबिल्डिंग)व जाधव(रग्बी)उपाध्यक्ष,जगावत(तैराकी)सचिव,ढोबले (रायफल शूटिंग)कोषाध्यक्ष बने,कार्यकरणी सदस्य भी बनाये गए
देवास। दिनांक 11 सितम्बर 2023 को क्रीड़ा भारती की बैठक पायोनियर पब्लिक स्कूल, मुखर्जी नगर में आयोजित की गई।बेठक में कैलाश चन्दावत विभाग संघ चालक देवास शाजापुर की अध्यक्षता में दिनेश तेजरा विभाग प्रचारक, हरीश डागोर, प्रांतीय मंत्री क्रीड़ा भारती एवं दिनेश जोशी प्रांतीय कोषाध्यक्ष क्रीड़ा भारती के सम्मानीय आतिथ्य में सम्पन्न हुई । जिसमें सर्वसम्मति से क्रीड़ा भारती देवास के अध्यक्ष सुदेश सांगते विश्वामित्र अवार्डी सॉफ्टटेनिस, सचिव ओमप्रकाश सिंह जगावत तैराकी, सह मंत्री आतिश माली कराटे, प्रीति पवार सॉफ्टटेनिस, उपाध्यक्ष खुमान सिंह बैस बॉडीबिल्डिंग, जितेन्द्र गोस्वामी एथेलेटिक्स, संदीप जाधव रग्बी, कोषाध्यक्ष प्रवीण ढोबले रायफल शूटिंग, सह कोषाध्यक्ष पवन यादव शतरंज,वरिष्ठ मार्गदर्शक विष्णुप्रसाद वर्मा, रामचरण पटेल, संजय पानसरे, हेमेन्द्र निगम एवं कुमेर सिंह वर्मा। कार्यकारिणी सदस्य गौरव कदम सॉफ्टटेनिस,राजीव चौहान कराटे,कपिल व्यास खो-खो, अभय श्रीवास पेंचक सिलाट, देवराज सांगते स्केटिंग, रैना कौशल रग्बी, सचिन मोदी मलखंभ, राजीव कोठियां एथेलेटिक्स, राजीव श्रीवास्तव सॉफ्टबॉल तथा मार्गदर्शक रवि गिरजापुरकर व अरूण रघुवंशी बनाये गए।
।
टिप्पणियाँ