आज पूरा देश गमगीन है और प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में प्रचार में मस्त हैं और वोट मांग रहे हैं-जोशी
देवास।भाजपा सरकार के पूर्व मंत्री व वर्तमान कांग्रेस नेता दीपक जोशी ने एक बार फिर अपने सोशल मीडिया के ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए केंद्र सरकार और राज्य सरकार को घेरा है। जोशी ने लिखा कि-
जब आज पूरा देश गमगीन है, शहीदों के परिवार की चीखें सबका कलेजा चीर रही हैं।
तब इस देश के असंवेदनशील प्रधानमंत्री मध्य प्रदेश में प्रचार में मस्त हैं और वोट मांग रहे हैं।
आप खुद ही देख लीजिए, ये हैं प्रधानमंत्री जी, मुख्यमंत्री जी और प्रदेश अध्यक्ष जी।
इस पोस्ट के साथ उन्होंने एक वीडियो भी शेयर किया है। हालांकि भाजपा से जुड़े लोगों का कहना है कि जोशी की अब कांग्रेस में भी दाल नहीं गल रही है इसीलिए है वह अपनी बयान बाजी के चलते सुर्खियों में बने रहना चाहते हैं।
टिप्पणियाँ