देवास के खिलाड़ी भोपाल प्रतियोगिता में दिखाएंगे जलवा
देवास। भोपाल में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेने देवास के ऊर्जावान खिलाड़ी टीम के साथ रवाना हुए ।टीम के मुख्य कोच देवराज सांगते ने बताया कि भोपाल में स्केट्स खो एवं स्पीड स्केटिंग प्रतियोगिता का आयोजन हो रहा है। प्रतियोगिता में चयनित होने वाले खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर प्रतियोगिता में भाग लेंगे जो कि अक्टूबर माह में पंजाब में आयोजित की जाएगी।
भोपाल में आयोजित इस प्रतियोगिता में भाग लेने मायशा सोमानी,जतिन लोट , सक्षम सिकरवार,राघव काले,अयान खान,राम जयसवाल, जयांश साहू ,चिराग राने,अक्ष डूबे ,दक्ष पाटिल,विहान चौहान, सात्विक शिवहरे, क्रिस्टल यादव,सोम्यराज परिहार,ज्ञानश्वर वागमारे,वरुण खुशवाह,कृष्णा कामदार , यक्ष मालवीय खिलाड़ी रवाना हुए।इस अवसर पर पवन यादव एमपी रोलर बास्केटबॉल सेकेट्री,चेतन राठौड़ प्रेस क्लब सचिव,पावन पाटिल,शैलेन्द्र चन्द्रवशी,उर्वशी मंडलोई ,जीत मीना,सूरज वामनीय ,रैना कौशल,हर्षिता कौशल आदि ने खिलाड़ियों को बधाई एवम शुभकामनाए दी।
टिप्पणियाँ