क्या भावी मुख्यमंत्री का स्वागत हो रहा है देवास में
देवास(चेतन राठौड़)।पूरी तरह से विधानसभा चुनाव में रंगी भाजपा की जन आशीर्वाद यात्रा पूरे प्रदेश में माहौल बनाने के लिए जुटी हुई है। वही देवास में आज भाजपा के दिग्गज नेता व महासचिव कैलाश विजयवर्गीय की सभा जवाहर चौक में आयोजित होनी है। दूसरी और विजयवर्गीय के स्वागत के लिए स्वागत मार्ग को मंच और फ्लेक्स से भर दिया गया है। विजयवर्गीय पहले भी देवास आ चुके हैं लेकिन इस बार उनका आगमन नई रूप में देखा जा रहा है चर्चा यह हो रही है कि इस स्वागत को प्रदेश के भावी मुख्यमंत्री के स्वागत से जोड़कर देखा जा रहा है। भाजपा का हर नेता विजयवर्गीय के सामने अपने आप को दिखाने के लिए स्वागत सत्कार में लगा है।
श्री कैलाश जी विजयवर्गीय 1980 से पुर्व के अभवि परिशद् के बैनर पर अपना साहस के साथ काग्रेस शासन की विपरित धाराऔ मै बने रहना विशेष निष्ठा का धनी है और आपके विशेष स्थिति से निपटने का प्रदेश के एकमात्र सक्षम व्यक्तित्व है बाकी भिड मै कोई भी विशेष तो स्वार्थ वश करेगा ही उन्हे छोडिये 🙏कॅपया निस्पक्ष अंतर्मन से निकलने वाला व्यक्तित्व केवल श्री कैलाश जी ही है
जवाब देंहटाएं