स्पोर्ट्स पार्क के बिगड़ते हालात,खर्चा करोड़ो का सुविधा कुछ नही

देवास।नगर निगम देवास द्वारा देवास शहर के वृद्ध नागरिकों के भ्रमण एवं युवाओं की खेलकूद गतिविधियों के लिए देवास शहर के मधु मिलन चौराहे पर स्पोर्ट्स पार्क का निर्माण किया गया तथा उक्त पार्क के निर्माण के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए, साथ ही गार्डन की देखरेख के लिए 60 लाख रुपये का प्रति वर्ष के टेंडर आहूत किए गए।

स्पोर्ट्स पार्क की देखरेख एवं रख रखाव पर करोड़ों रुपया खर्च होता है परंतु नागरिकों की सुविधाओं के नाम पर वहां कुछ नहीं है स्पोर्ट्स में ना तो शौचायलयों की सफाई होती है और ना शौचालय में पानी मिलता है ।पीने के पानी का कुलर लगा है परंतु उसमें पानी नहीं है नगर निगम के द्वारा गार्डन में घूमने एवम एक्सरसाईज के लिए साइकिलों की व्यवस्था की गई है परंतु उनमें हमेशा ताले लगै रहते है। लाखो रुपिये खर्च करके एक्सरसाईज के लिए ओपन जिम की व्यवस्था की गई है परंतु कई मशीने बंद पड़ी हुई व सुरक्षा के नाम पर कोई सुविधा नहीं है।

स्पोर्ट्स पार्क में पूरे समय आवारा कुत्ते घूमते रहते हैं जिससे लोगों को असुविधा होती है इन सुविधाओं के अभाव की शिकायत मुकेश शर्मा एडवोकेट द्वारा नगर निगम के अधिकारियों से कई बार की गई श्री शर्मा द्वारा सीएम हेल्पलाइन पर शिकायतें भी की गई परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।शर्मा ने बताया की नगर निगम द्वारा स्पोर्ट्स  के रखरखाव पर ध्यान नहीं दिया तो कोर्ट में कानूनी कार्यवाही करेंगे।


    

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें