निगम परिषद की बैठक संपन्न

देवास। निगम परिषद की बैठक आज विभिन्न घटनाक्रमों के बीच सम्पन्न हुई,दूसरी और असंतुष्ठ पार्षदों ने अपने-अपने अनुसार वार्ड की समस्याओं को लेकर विरोध प्रदर्शन सभी का ध्यानाकर्षित करवाया।

बैठक के शुरू होने के पहले पार्षद दीपेश कानूनगो साइकिल पर दो केन रखकर नगर निगम में पहुंचे और आरोप लगाते हुए कहा कि उनके वार्ड में समस्याओं को हल करने के लिए सुनवाई नहीं हो रही और कई दिनों तक क्षेत्रवासियों को पानी नहीं मिल रहा है।विकास के नाम पर भेदभाव किया जा रहा है।

दूसरी और निगम नेता प्रतिपक्ष, पार्षद अहिल्याबाई पवार ने  बैठक में 40% कमीशन का मुद्दा उठाया।पंवार ने 40% कमीशन की पीसी बंद करने के बैनर लेकर परिषद की बैठक में उपस्थित हुई।

परिषद की बैठक में वार्ड क्रमांक 37 की महिला पार्षद खुशबू वर्मा वार्ड में हो रही समस्याओं का निराकरण दो परिषद की बैठक में नहीं होने के चलते नाराजगी जाहिर करते हुए जमीन पर बैठ गई और अपनी समस्याएं बताने लगी।

सभापति रवि जैन द्वारा सभी समस्याओ के निराकरण के लिए परिषद मे सभी विभागीय अधिकारियो को निर्देशित करते हुए परिषद सदस्यो से कहा कि 45 ही वार्डो में  बिना किसी भेदभाव व दलगत राजनिती से उपर उठकर विकास कार्य किये जा रहे हैं।

परिषद सम्म्लिन मे रखे गये विषयो मे युआईडी एसएसएमटी जल प्रदाय प्रथम चरण योजना के अन्तर्गत नगर निगम देवास द्वारा बनाये गये क्षिप्रा बेराज मे एकत्रित होने वाले जल का उपयोग नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के द्वार नि:शुल्क किये जा रहे रहे जल का शुल्क निर्धारण के संबंध मे। मुख्यमंत्री अधोसंरचना निर्माण योजनान्तर्गत इंटरइस्टेट बस टर्मिनल (आईएसबीटी) फेस—1 निर्माण कार्य राशि रूपये 5 करोड 59 लाख 77 हजार 50 रूपये (विथआउट जीएसटी) की एसएलटीसी की बैठक दिनांक 1 फरवरी 2023 मे की गई अनुशंसा की वित्तीय स्वीकृति की पुष्टि की प्रत्याशा मे महापौर के द्वारा प्रदाय की गई स्वीकृति की पुष्टि की स्वीकृति।

सभापति द्वारा नर्मदा घाटी विकास प्राधिकरण के द्वारा नि:शुल्क किये जा रहे जल का शुल्क निर्धारण के संबंध मे स्वंय सभापति द्वारा उपस्थित सदस्यों को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया जिसकी भी स्वीकृति सर्वसम्मति से परिषद सदस्यों द्वारा दी गई। 

नगर निगम परिषद का साधारण सम्मेलन सभापति रवि जैन की अध्यक्षता मे तथा महापौर गीता अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, आयुक्त रजनीश कसेरा, सांसद प्रतिनिधि व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव की विशेष उपस्थिती मे सम्पन्न हुआ।बैठक में एमआईसी सदस्य,पार्षद गण व निगम अधिकारी उपस्तिथ रहे।


टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें