पत्रकार स्व.मंशाराम मालवीय के नाम से जाना जाएगा मुक्तिमार्ग,विधायक पवार ने किया लोकार्पण
देवास। मुक्तिमार्ग महेश टाकिज स्थित मार्ग अब पत्रकार स्वर्गीय मंशाराम मालवीय के नाम से जाना जाएगा।वार्ड क्रमांक 40 स्थित इस मार्ग का आज 20 सितंबर को देवास विधायक गायत्री राजे पवार के द्वारा लोकार्पण किया गया। इस दौरान महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी, नेता सत्तापक्ष मनीष सेन,क्षेत्रीय पार्षद धर्मेंद्र सिंह बेस,प्रेस क्लब अध्यक्ष अतुल बागलीकर सहित जनप्रतिनिधिगण,पत्रकार साथी उपस्थित थे।
स्वर्गीय मंशाराम मालवीय के पुत्र पत्रकार राजेश मालवीय ने कहा कि यह क्षण बहुत ही महत्वपूर्ण है।इस कार्य को सम्पन्न करने में योगदान देने वाले सभी साथियों को में धन्यवाद देता हूं।इसी तरह शहर के विभिन्न वार्डो में भी विकास कार्यो का लोकार्पण किया गया।
टिप्पणियाँ