हम सभी गुरुओं की बदौलत इस मुकाम पर पहुंचे है-कलेक्टर
देवास। शिक्षकों को जो भी जवाबदारी दी जाती है, उसको वे पूरी निष्ठा से करते हैं। शिक्षक बच्चों को पढ़ाने का कार्य में बड़ी लगन के साथ करते हैं। हम सभी गुरुओं (शिक्षकों) की बदौलत इस मुकाम तक पहुंचे। उक्त बातें कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था (डाइट) द्वारा होटल खेड़ापति इंटरनेशनल में आयोजित शिक्षकों के सम्मान समारोह में कही। इस दौरान पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय, सीईओ जिला पंचायत हिमांशु प्रजापति, डीपीसी प्रदीप जैन, डाइट से राजेन्द्र सक्सेना सहित बड़ी संख्या में शिक्षकगण उपस्थित थे।
कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक संपत उपाध्याय ने कहा कि बच्चों के व्यक्तित्व विकास में शिक्षकों की अहम भूमिका रहती है। उन्होंने कहा कि शिक्षकगण बच्चों के जीवन में तरक्की करने का मार्ग प्रशस्त करते हैं। इस दौरान डाइट के राजेंद्र सक्सेना सहित अन्य अतिथियों ने संबोधित किया।
कार्यक्रम में अतिथियों ने जिले से आए उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को सम्मानित किया। इस दौरान उन्हें स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
टिप्पणियाँ