दिनदहाड़े कंप्यूटर दुकान में चोरी,दूसरी चोरी में मिली असफलता
सीसीटीवी में रिकॉर्ड हुई वारदात
देवास।चोर दिनदहाड़े कंप्यूटर दुकान पर पहुँचा और नुकीले औजार से गेट खोलकर गल्ले में रखी राशि लेकर रफूचक्कर हो गया। घटना 5 सितंबर की बताई जा रही है, शहर के मैंनाश्री काम्प्लेक्स स्थित बालाजी कंप्यूटर दुकान पर दोपहर 3 बजे के समय चोर पहले दुकान की झड़ती लेता रहा फिर उसने जेब से औजार निकाला और ताला चटकाया और दराज में रखी राशि लेकर रफूचक्कर हो गया।दुकान संचालक गौरव जोशी उस समय निजी कार्य से दुकान को लॉक कर बाहर गए हुए थे। जोशी ने बताया कि लगभग 5000 रुपये की राशि गल्ले में रखी हुई थी। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गयी।
चोर ने घटना को अंजाम देने के बाद कुछ दूरी पर स्थित ऋषि पैथोलॉजी दुकान को अपना निशाना बनाने का प्रयास किया,लेकिन वह इसमें सफल नहीं हो पाया। इस घटना की भी रिकॉर्डिंग सीसीटीवी में हो गयी।
देखे वीडियो....
टिप्पणियाँ