आबकारी विभाग की कार्यवाही,पांच प्रकरण दर्ज
देवास।जिले में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आबकारी विभाग द्वारा लगातार कार्यवाही की जा रही है । इसी कड़ी में वृत्त देवास "ब" में कार्यवाही की गई। जिसमें चलित भट्टियां बरामद हुई। जलती भट्टी को मौके पर नष्ट किया गया तथा ड्रमो मैं भरे महुआ लाहन की मात्रा लगभग 4600 किलोग्राम एवम 35 लीटर हाथ भट्टी शराब बरामद हुई। जप्त महुआ लाहान को मौके पर विधिवत नष्ट किया गया। कार्यवाई के दौरान मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) के तहत 05 प्रकरण पंजीबद किए गए प्रकरणो को विवेचना लिया गया, जप्त सामाग्री का बाजार मूल्य लगभग 04 लाख 67 हजार रुपये है।
टिप्पणियाँ