गेल गैस कंपनी की मनमानी पर अंकुश लगाएं जिलाधीश- त्रिपाठी
देवास। गेल गैस कंपनी द्वारा बिल वसूली के लिए उपभोक्ताओं को लोक अदालत के नाम पर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है।कांग्रेस नेता पं. रितेश त्रिपाठी ने बताया कंपनी के रिकवरी अधिकारियों द्वारा फोन भी किये जा रहे हैं। त्रिपाठी ने बताया कि उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने हेतु 0 प्रतिशत की राशि पर घरेलु गैस कनेक्शन गेल गैस कंपनी ने उपभोक्ताओं को दिए थे। जिन उपभोक्ताओ ने कनेक्शन लिए थे उन उपभोक्ताओं को अब गेल गैस एवं गैस कंपनियों की गैस दरोंच में भारी अंतर दिखाई दे रहा है लेकिन गैस कंपनियों एवं भारत सरकार द्वारा समय समय पर गैस की दरों में कटौती की जाती हैै एवं गैस टंकियों में जो रियायतें दी जाती है उन सुविधाओं से भी वंचित रखा जाता है। और गेल गैस कंपनी द्वारा एक जैसे बिल एवं यूजर चार्ज के नाम पर भी भारी लूट खसोट की जाती है। पं. त्रिपाठी ने जिलाधीश से गेल गैस कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं के साथ जो अमानवीय व्यवहार किया जा रहा है तथा गेेल गैस उपभोक्ताओं के लिए एक जन शिविर लगाकर गेल गैस उपभोक्ताओं को हो रही परेशानियों को दूर कराने की मांग की। श्री त्रिपाठी ने बताया कि कोरोना महामारी के बाद देवास शहर के लोगों का जीवन यापन बढ़ी मुश्किलों से हो रहा है, मध्यमवर्गीय एवं श्रमिक वर्ग महंगाई एवं बेरोजगारी के चलते अपना जीवन यापन करने में परेशानी उठा रहा है। ऐसी परिस्थिति में गेल गैैस कंपनी द्वारा उपभोक्ताओं को लोक अदालत के नाम पर धमकाया जा रहा है।
टिप्पणियाँ