नगर निगम में हर कार्य की पीसी फिक्स
देवास(चेतन राठौड़)।नगर निगम में कार्यों की पीसी फिक्स है लेकिन उसका प्रतिशत इतना ज्यादा है कि अब इसको लेकर कांग्रेस और भाजपा के पार्षद खुलकर बोल रहे हैं। हालांकि देवास नगर निगम इस पीसी के लिए भी प्रदेश में जानी जाती है,क्योंकि सबसे अधिक पीसी देवास नगर निगम में ही चलन में है। पिछले दिनों परिषद की बैठक में कांग्रेस पार्षद व नेता सत्ता पक्ष अहिल्याबाई पवार ने बैठक में 40% पीसी के मुद्दे को उठाया था,तो वहीं दूसरी ओर आज भाजपा पार्षद शन्नो इरफ़ान अली नें नगर निगम मे 23 प्रतिशत पीसी (पेमेंट कमीशन ) को लेकर निगम आयुक्त को पत्र लिखा है और कहा है इसे बन्द किया जाए ताकि विकास कार्य हो सकते। इसी पीसी के चलते देवास में हो रहे विकास कार्य की गुणवत्ता कैसी होगी इसका आंकलन लगाया जा सकता है।अब देखना यह है कि सत्ता के पार्षद के आवाज उठाने के बाद इस विषय पर क्या किया जाता है।
टिप्पणियाँ