विद्यार्थियों में लीडरशिप की क्षमता होनी चाहिए-सिकरवार
विद्यार्थियों में लीडरशिप की क्षमता होनी चाहिए-सिकरवार
देवास। फेथ फाउंडेशन स्कूल में इन्वेस्टटीचर सेरेमनी का आयोजन किया गया इसमें मुख्य अतिथि वरिष्ठ पत्रकार अनिलराज सिंह सिकरवार रहे। विद्यालय की डायरेक्टर डॉ. एस .परिमला और सह प्रधान अध्यापक चक्रपाणी जोशी की अध्यक्षता में सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ। इस समारोह में कक्षा पहली से 12वीं तक के बच्चों में भाग लिया। कार्यक्रम में 4 हाउसों के कप्तान में कक्षा 12वी से स्कूल हेड बॉय- श्रेष्ठ शर्मा एवं स्कूल हेड गर्ल रिद्धिमा गोयल और स्पोर्ट्स कैप्टन भी चुने गए । मुख्य अतिथि एवं डॉ. एस परिमला द्वारा चारो हाउजेस के कैप्टन और कर्तव्यनिष्ठ शिक्षकों को भी बेच प्रदान कर सभी का उत्साहवर्धन किया गया। प्रतिनिधि विद्यार्थियो ने जिमेदारियो को पूरी निष्ठा के साथ निभाने की शपथ ली। अनिल सिकरवार ने बच्चों को जिम्मेदारी को निभाते हुए आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया। विद्यालय के वाइस प्रिंसिपल सी. पी. जोशी द्वारा आभार माना।
टिप्पणियाँ