क्लीनर की हत्या करने वाले फरार आरोपी पुलिस की गिरफ्त में
देवास।लघु शंका की बात हुए विवाद में आरोपियों द्वारा चाकू से ट्रक के क्लीनर पर हमला कर दिया गया था।घटना 17 जुलाई की बताई जा रही है।क्लीनर की इंदौर में मौत हो गयी थी।
यह है मामला-
ट्रक क्रमांक MP09HG6453 जो कि गेहूं भरकर निम्बलानी खलघाट जा रहा था,रात्री मे थाना औ. क्षेत्र देवास अन्तर्गत हिन्दुस्तान ढाबे के सामने बायपास रोड पर ट्रक का टायर फट जाने से ट्रक को ट्रक चालक लक्ष्मण पिता नाथुलाल घनगल निवासी गाडरी मोहल्ला ब्यावरा जिला राजगढ़ के द्वारा खडा, किया जाने पर ट्रक का टायर बदलते समय ट्रक के क्लिनर संजू पिता भवर उम्र 40 साल निवासी ब्यावरा जिला राजगढ़ को दो मोटरसायकलो पर सवार सात अज्ञात बदमाशी के द्वारा क्लीनर संजू को उसके पुट्टो व पैरो पर चाकू मारकर घायल कर दिया।संजू को जिला चिकित्सालय देवास से एमव्हायएच इन्दौर रेफर किया गया। जहाँ घायल संजू की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए सीसीटीव्ही फुटेज,मोबाईल टावर को सर्च कर आरोपियों को धर दबोचा था।पुलिस ने सात को आरोपी बनाया था,चार आरोपियों को पुलिस पहले ही पकड़ चुकी थी जिसका खुलासा प्रेस वार्ता आयोजित कर किया गया था।फरार चल रहे तीन आरोपी राहुल,रवि और कुंदन को पकड़ने में औद्योगिक थाना क्षेत्र पुलिस को सफलता मिली है। पुलिस ने इनके पास से 315 बोर के देशी कट्टे भी जब्त किया है।
टिप्पणियाँ