शिव मंदिर के पास हो रहा है मांस,मदिरा की दुकानों का संचालन
देवास। शिव मंदिर के कुछ ही दूरी पर संचालित हो रही मांस और मदिरा की दुकान को लेकर समाजजन में काफी रोष व्याप्त है। महेश बोड़ाने ने बताया सेन धर्मशाला देवास परिसर में एक अति प्राचीन सेनेश्वर महादेव मंदिर है। जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में महिलाएं एवं बच्चे प्रतिदिन दर्शन को आते है। लेकिन इसी परिसर के बाहर वर्तमान में एक मटन,चिकन की दुकान बिना प्रशासन की अनुमति के संचालित की जा रही है। दुकान संचालक द्वारा दुकान के बाहर पिंजरे रखकर मुर्गी,मुर्गा एवं इनका मटक बाहर लटका कर रखा जाता है। साथ ही इसके पास में लगी शराब की दुकान संचालित हो रही है। यहां शराबियों द्वारा शराब पीकर पास की ही दुकान से मांस एवं चिकन खुलेआम खाते है। जिससे दर्शन को आने वाले श्रद्धालुगणों एवं धर्मशाला में होने वाले मांगलिक कार्य में विघ्न होता है। समाज जनों में इसको लेकर काफी रोष है वह इसी के तहत आज समाज जन निगमायुक्त विशाल सिंह से मिले और अपनी शिकायत रूपी ज्ञापन सोपा।
आयुक्त सहित क्षेत्र से सम्बंधित थाना प्रभारी को बताया कि बिना अनुमति एवं सरकार की गाइड लाइन के अनुसार मंदिर परिसर के 100 मीटर के दायरे में कोई भी शराब एवं मांस की दुकान नहीं होना चाहिए, बावजूद इसके सेन धर्मशाला परिसर में स्थित मंदिर के बाहर यह सबकुछ हो रहा है।इस दौरान समाज के सदस्य गण मौजूद थे,समय रहते यदि शिकायत का निराकरण नही किया जाएगा तो समाजजन इसकी शिकायत मुख्यमंत्री करेंगा और कड़े निर्णय लेगा।
टिप्पणियाँ