जिला स्तरीय शतरंज एवं योग प्रतियोगिता संपन्न
देवास।देवास डिस्ट्रिक चेस एसोसिएशन सचिव पवन यादव एवं देवास डिस्ट्रिक योगासना एसोसिएशन सचिव अर्पणा यादव ने बताया कि 23 जुलाई 2023 को 9वी जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता एवं 4थी जिला स्तरीय योगासन प्रतियोगिता किंग जॉर्ज हाई सेकेंडरी स्कूल परिसर में सम्पन्न हुई। जिसमे लगभग 200 से ऊपर खिलाड़ियों ने भाग लिया।
प्रतियोगिता का शुभारंभ मां सरस्वती जी की प्रतिभा पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलन कर किया गया। प्रेस क्लब सचिव चेतन राठौड़,डिस्ट्रिक चेस एसो. सचिव पवन यादव,मध्य प्रदेश स्केट खो सचिव पावन पाटिल ने प्रतियोगिता का विधिवत शुभारंभ किया।दोनों ही प्रतियोगिता में निर्णायक द्वारा विजेताओ की घोषणा की गई। विजेता खिलाड़ियों को एज केटेगरी अनुसार पुरस्कार का वितरण व प्रमाण पत्र वितरित किए गए।
मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित श्रीमति कौशल,चेतन राठौड़,पवन यादव,सौरभ विश्वकर्मा,पावन पाटिल ने विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाए।इस अवसर पर किंग जॉर्ज विद्यालय की संचालिका अलका कनौजिया एवं ऑफिशियल सरूप राजीव चौहान,उर्वशी मंडलोई,शेलंद्र चंद्रवंशी,सूरज बामनिया,रश्मि ठाकुर,देवराज सांगते,रैना कौशल,हर्षिता कौशल,प्रियंका ठाकुर,जय पटेल,रोहित पटेल,रोहित चौधरी,चेतन चौधरी,जतिन लोट,शीतल चौधरी, हरिप्रिया यादव, राजपाल पवार,आयुष सुलानिया, सादिक मंसूरी भी उपस्थित थे।पदक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे।उक्त जानकारी किंग जॉर्ज स्कूल के क्रीडा संचालक एवं ऑर्गनाइजिंग सचिव राजवीर ठाकुर दे दी।
फ़ोटो झलकियां-
टिप्पणियाँ