गांजा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में...
देवास।पुलिस अधीक्षक जिला देवास संपत उपाध्याय,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवास मंजीत सिंह चावला के मार्गदर्शन तथा विवेक सिंह चौहान नगर पुलिस अधीक्षक देवास के निर्देशन मे थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। थाना प्रभारी थाना औद्योगिक क्षेत्र अजय चानना को सूत्र ने सूचना दी कि राजस्थान तरफ के कुछ गांजा तस्कर उज्जैन होते हुए जिला देवास में नए बाईपास पर क्षिप्रा की तरफ को आने वाले हैं।
सूचना पर से थाना प्रभारी के द्वारा स्वयं अपने हमराह प्रधान आरक्षक अर्पित, प्रधान आरक्षक सुरेश धाकड़ व प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह राणा को साथ लेकर सूत्र के बताए अनुसार अमलतास हॉस्पिटल की तरफ से आने वाले नए बायपास पर दबिश दी जाकर जाकर मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 14 एमवाई 9910 हीरो एचएफ डीलक्स पर सवार हीरालाल माली पुत्र कालू लाल माली निवासी ग्राम सिलेहगढ थाना मिश्रौली जिला झालावाड़ राजस्थान तथा तूफान सिंह पुत्र गजराज सिंह सोंधिया जाति राजपूत निवासी ग्राम सिलेहगढ थाना मिसरौली जिला झालावाड़ राजस्थान तथा ईश्वर सिंह पुत्र नारायण सिंह सोंधिया जाति राजपूत निवासी ग्राम बिसतुनिया का खेड़ा थाना पगरिया जिला झालावाड़ राजस्थान को पकड़ने में सफलता पाई। आरोपी गण के पास से मादक पदार्थ गांजा कुल मात्रा में 800 ग्राम कीमती करीबन ₹10000 कुल कीमत ₹60000 बरामद कर जप्त करने में सफलता पाई। आरोपी से पूछताछ में उक्त गांजा राहुल नाम के व्यक्ति से उड़ीसा से प्राप्त करना बतलाया है। इससे पूर्व भी थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस के द्वारा आरोपी रमेश पुत्र हीरालाल फुलवारी निवासी शिप्रा आरोपी रितेश पुत्र अर्जुन खींची निवासी भवानी सागर देवास,आरोपी बाबू का पुत्र अहमद खान निवासी सिंघार चोरी थाना सिद्धीकगंज जिला सीहोर आरोपी रईस का निवासी कन्नौद जिला देवास को भी अवैध रूप से मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़ा गया था।
टिप्पणियाँ