शरारती बंदर से परेशान रहवासियों ने ली राहत की सांस
रेस्क्यू कर जंगल मे छोड़ा
देवास। वन विभाग देवास की रेस्क्यू टीम द्वारा वनमण्डल अधिकारी पी के मिश्रा के निर्देशन में एवं उप वनमण्डल अधिकारी संतोष शुक्ला तथा रेंजर डी एस चौहान के मार्गदर्शन में तराणी कालोनी देवास में कई माह से परेशान कर रहे शरारती बंदर पकड़कर सुरक्षित स्थान प्राकृतिक आवास पर छोड़ा गया। लाल मुंह के बंदर ने रहवासियों को 3 वर्ष से परेशान कर रखा था। रहवासियों द्वारा रेस्क्यु टीम को धन्यवाद दिया गया। टीम में रेस्क्यू एक्सपर्ट राजैश चौहान, अंकित मण्डलोई, मनीष परमार द्वारा बंदर का सफल रेस्क्यू किया गया।
टिप्पणियाँ