4 माह पूर्व ब्याही युवती ने की आत्महत्या
देवास। शहर की मल्हार कालोनी में 20 वर्षीय नवविवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका का विवाह चार माह पूर्व ही हुआ था। प्राप्त जानकारी के अनुसार उर्मिला पति भगवानसिंह 20 वर्ष मल्हार कालोनी स्थित अपने घर में थी और इस दौरान उसका पति इंदौर नौकरी करने गया था। जबकि जेठानी घर में थी। शाम करीब 6 बजे जब जेठानी ने उर्मिला के कमरे का दरवाजा खटखटाया तो जवाब नहीं मिला। इसके बाद जेठानी ने आसपास के लोगों को बुलाया और पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़कर देखा तो उर्मिला फांसी पर लटकी हुई थी। उर्मिला ने अपनी ही साड़ी से पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। औद्योगिक क्षेत्र थाना प्रभारी अजय चानना ने बताया कि कुछ माह पूर्व ही उर्मिला का विवाह हुआ था। फिलहाल हमने मर्ग कायम कर विवेचना प्रारंभ कर दी है।
टिप्पणियाँ