मप्र बाल आयोग पहुंचा होली ट्रिनिटी स्कूल
देवास- मध्यप्रदेश बाल अधिकार संरक्षण आयोग के सदस्य अनुराग पांडेय एवं सदस्य डॉ. निशा श्रीवास्तव द्वारा होली ट्रिनिटी स्कूल देवास का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान होली ट्रिनिटी स्कूल में अनेक अनियमितताएँ पाई गई, जिनमें शासन के द्वारा निर्धारित स्कूल बेग का वजन अधिक होना पाया गया। विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षकों एवं अन्य कर्मचारियों का पुलिस सत्यापन भी स्कूल प्रबंधक द्वारा नहीं करवाया गया। बच्चों से ली जाने वाली स्कूल फीस में भी 10 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि पायी गई। निरीक्षण के दौरान पाई गई उक्त अनियमितताओं पर आयोग द्वारा जिला शिक्षा अधिकारी को उचित कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया है।उक्त निरीक्षण के दौरान जिला शिक्षा अधिकारी खुशाल सिंह एवं बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष महिपत सिंह भदोरिया व सदस्य राजेश ठाकुर उपस्थित रहे।
टिप्पणियाँ