घटिया निर्माण की खुली पोल,पार्षद का बयान चौंकाने वाला
15 दिन से कम समय मे उखड़ गयी रोड़
देवास।राशि का दुरुपयोग किस प्रकार किया जाता है इसका अंदाजा शहर के मध्य हो रहे निर्माण कार्यो को देख कर लगाया जा सकता है। नगर पालिक निगम से बस कुछ ही दूरी पर तहसील चौराहे(डेरी के पास बने) पर बना नाला इन दिनों अपने घटिया निर्माण को लेकर चर्चा बटोर रहा है। जहाँ नाला बना है उस मार्ग का उपयोग शहर के तमाम अधिकारी व जनप्रतिनिधि करते है। लगभग तीन दिन तक चले इस नाले के निर्माण के कारण वाहन चालक खासे परेशान रहे,लेकिन कुछ ही दिन बीते और इसके निर्माण कार्य की पोल खुल गयी,नाला पर डाला गया सीमेंट पूरी तरह उखड़ चुका है गिट्टी बिखर गई है इसके चलते वाहन चालक खासे परेशान हो रहे है।
इस मामले में जब वार्ड पार्षद बाली घोसी से बात की गई तो उनका जवाब चौकाने वाला था उनका पहले कहना था कि आपने ही मेरे संज्ञान ने यह मामला लाया है।फिर उन्होंने कहा कि मैने इसकी जानकारी इंजीनियर को दी है यदि ऐसा कुछ हुआ है तो ठेकेदार पर उचित कार्यवाही की जाएगी और नाला को सही करवाया जाएगा।अब देखते है के आगे क्या होता है।
देखे वीडियो-
टिप्पणियाँ