शहर के इलेक्ट्रिसिटी पोल से रहे सावधान,गायों की मौत से लोगो मे दहशत का माहौल
देवास। कुछ दिन पहले शहर के भोपाल चौराहे से आगे एक इलेक्ट्रिक लोहे के पोल से करंट लगने के कारण गौ माता की जान चली गई थी। एक बार पुन: हादसा हुआ। बालगढ़ रोड पर एक इलेक्ट्रिक पोल से दो गौमाता की करंट लगने के दौरान मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय वासियों ने जब देखा तो आश्चर्यचकित हो गए। इस प्रकार से गायों का इस प्रकार मौत होना चिंता का विषय है। अगर गौ माता की जगह कोई इंसान होता तो वह भी वहां मर जाता। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने बताया कि शिवसेना जिला उपाध्यक्ष दशरथ जाट द्वारा बालगढ़ स्थित मौके पर पहुंचकर करंट लगने से हुई मौत का जायजा लिया। गौ माताओं की करंट लगने से मौत होना बहुत ही गंभीर है। अगर इलेक्ट्रिसिटी पोल से कोई भी टच होता तो उसकी तत्काल मौत हो जाती। स्थानीय निवासियों सहित शिवसेना ने पुलिस प्रशासन को भी मौके पर बुलवाया। प्रशासन से इसकी जांच की मांग की है।
टिप्पणियाँ