करोड़ो के डामरीकरण में पढ़ गए गड्ढे,कुंभकरण की नींद सोई हुई नगर निगम कब जागेगी -शिवसेना
देवास। उज्जैन रोड की वर्तमान स्थिति देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि देवास में विकास पूरी तरह से ठप पड़ा हुआ है। शिवसेना जिलाध्यक्ष सुनील वर्मा ने कुंभकरण की नींद सोई हुई नगर निगम कब जागेगी इसका अंदेशा नहीं है क्योंकि कहीं आवेदन व आंदोलन हो चुके लेकिन फिर भी नींद नहीं खुल रही लाखों-करोड़ों के डामरीकरण कायाकल्प में भी गड्ढे पड़ गए इटावा मुख्य उज्जैन रोड पर नगर निगम ने नवीन कायाकल्प के माध्यम से किए गए डामरीकरण के बाद कुछ इस हालत में इटावा रोड हो गई है जिसमें 1 फीट गेहरा 15 से 20 फीट चौड़ा गड्ढा हो गया, है सुरक्षा की दृष्टिकोण से जागरूक लोगों को आगे आना पड़ा रोड पर एक्सीडेंट ना हो इसलिए बोर्ड लगाना पड़ा ,लेकिन नगर निगम व चुने हुए जनप्रतिनिधि आज भी लोगों की जान के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं जिम्मेदारी ना समझते हुए आम लोगों को मौत के घाट उतारने में नगर निगम का पूरा सहयोग कर रहे है नगर निगम को आम लोगों की जान की परवाह नहीं कब सुधरेगी इटावा रोड चौड़ीकरण के हालत,
टिप्पणियाँ