पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताया उपाय,गन्ने के रस की बड़ी बिक्री..लगी भीड़
देवास। देश-विदेश में विख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा अब जब कोई उपाय बताते हैं तो भक्त श्रद्धा और आदर के साथ उसे करने में जुट जाते हैं पिछले दिनों पंडित मिश्रा ने तुलसी में गन्ने का रस डालने का उपाय बताया था। इस उपाय का परिणाम यह बताया था कि ये करने से दुःख, बिमारी सब खत्म हो जाएगी और करोड़ पति बन जाएंगे।
18 जुलाई 2023 से अधिक मास शुरू हो गया है अधिक मास 3 साल के बाद आता है और यह अधिक मास 19 साल के बाद आया है इसलिए बेहद खास हो जाता है अगर आप चाहते हैं कि आपके घर में कभी भी धनसंपदा की कमी ना हो आपका घर में सुख समृद्धि लक्ष्मी से भरा रहे आपके घर में कभी भी दुख तकलीफ कष्ट बीमारी ना आए तो यह उपाय आप एक बार जरूर कीजिए और इस उपाय को सिर्फ अधिक मास की पंचमी के दिन ही किया जाता है अधिक मास की पंचमी 23 जुलाई 2023 दिन रविवार को है दूसरी अधिक मास की पंचमी 6 अगस्त 2023 रविवार को है इस दिन आप इस उपाय को जरूर कीजिए 3 साल में एक बार मौका आता है।
पंडित मिश्रा जी ने कहा कि अगर घर ये उपाय स्त्री न कर पाए तो इस उपाय को पुरुष घर के बच्चे भी कर सकते है।अधिक मास की पंचमी के दिन एक गोल बत्ती दिया जला कर अपने दाहिने हाथ में गन्ने का रस लेकर तुलसी के पेड़ नीचे अपना नाम और गोत्र बोल कर डाल देना 3 साल में आप करोड़पति बन जाएंगे आपके घर में कभी भी धनसंपदा की कमी नहीं होगी दुख तकलीफ कष्ट बीमारी नहीं आएगी अगले अधिक मास आने से पहले आप करोड़पति बन जाएंगे।
यह भी बताया-पंडित जी ने यह उपाय अधिक मास की पंचमी के दिन बताया है लेकिन उसदिन रविवार का दिन पड़ रहा है और रविवार को तुलसी में जल नहीं चढ़ाया जाता तो आप किसी भी दिन अधिक मास में गन्ने का रस चढ़ा सकते है 16 अगस्त तक अधिक मास है।
टिप्पणियाँ