कसेरा बने नगर निगम आयुक्त आदेश जारी
देवास।चैतन्य टाइम्स से अपनी पिछली खबर में निगमायुक्त रोशन राय के देवास नहीं आने के कारणों को लेकर विस्तार से खबर प्रकाशित की गई थी और संभावित निगम आयुक्त के नामों का भी खुलासा किया था। राजनीतिक उठापटक के बीच अब रजनीश कसेरा के नाम पर मुहर लग चुकी है और उन्हें देवास नगर निगम का नया आयुक्त बनाया गया है।
टिप्पणियाँ