बाबा अमरनाथ के अनूठे भक्त साइकिल से बाबा के दर्शन करने हुए रवाना
आतंकी हमले हो या फिर कोरोना काल जारी रहा अमरनाथ यात्रा का सिलसिला
देवास। समाजसेवी आनंद सिंह ठाकुर पिछले 27 वर्षों से बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं। श्री ठाकुर विभिन्न साधनों का उपयोग करके बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जाते रहे हैं,केवल प्राकृतिक आपदा ही उनकी यात्रा रोक पाई है।लेकिन इस बार उनकी यह यात्रा काफी अनूठी है इस बार वे साइकल से बाबा अमरनाथ के दर्शन करने देवास से रवाना हुए।ठाकुर की यात्रा कई वर्षों से भक्तों को प्रेरणा दे रही है जिसका अनुसरण कर कई भक्त पिछले कई वर्षों से लगातार बाबा अमरनाथ के दर्शन करने जा रहे हैं।
श्री ठाकुर प्रतिदिन 60 से 70 किलोमीटर यात्रा करेंगे,यह यात्रा लगभग 1 माह से ऊपर समय मे सम्पन्न होगी।ठाकुर वर्ष 1996 से निरंतर अमरनाथ यात्रा कर रहे है। बीच में कुछ वर्ष ऐसे भी आए जिनमे यात्रा की परिस्थिति अच्छी नही थी परंतु ठाकुर के दृढ़ संकल्प के सामने वह कुछ भी नही थी कठिन से कठिन परिस्थितियों, प्राकृतिक एवं मानवीय आपदा काल भी आपकी अमरनाथ धाम की अनवरत पवित्र यात्रा को रोक नहीं पाया। अमरनाथ यात्रा को कई बार आतंकियों ने निशाना बनाया एक बार तो जब आतंकी हमला हुआ था उस समय ठाकुर उनके अन्य साथी वही मौजूद थे। आतंकियों एवं सेना में मुठभेड़ चली गोलीबारी भी हुई जिसके बाद सेना ने आतंकियों को मार गिराया था जिसके बाद शुरू हुई यात्रा में ठाकुर ने उनके साथियों के साथ बाबा अमरनाथ के दर्शन किए। अमरनाथ पर आतंकी हमले हुए लेकिन ठाकुर के अमरनाथ यात्रा पर जाने का सिलसिला नहीं रुका। वही वर्ष 2020 व 2021 जब वैश्विक संकट कोरोना काल था तब भी वह नही रुके और अमरनाथ यात्रा पर जाने का फैसला किया। वर्ष 2020 में वह पठानकोट तो वर्ष 2021 में वह यात्रा के दौरान बालटाल तक ही जा सके थे। वर्तमान वर्ष 2022 में फिर वह यात्रा पर निकले और यात्रा पूरी की। श्री ठाकुर बताते है जब तक उनकी सांसे चलती रहेगी और शरीर साथ देगा तब तक वह बाबा अमरनाथ जी की पवित्र यात्रा करते रहेंगे।
श्री ठाकुर के सायकल से अमरनाथ यात्रा पर रवाना होने के अवसर पर मां शिव शक्ति सेवा मंडल के सदस्यों एवं प्रेस क्लब देवास सहित उनके ईष्टमित्रो ने उन्हें साफा व हार पहनाकर, दुपट्टा ओढ़ाकर सम्मान किया।
टिप्पणियाँ