सोशल मीडिया पर चर्चा का दौर
एफआईआर के बाद क्या देवास एसडीएम पर होगी निलंबन की कार्यवाही?
देवास।गुरुवार का दिन शासकीय विभाग में खलबली का दिन रहा। देवास एसडीएम प्रदीप सोनी पर अमृत योजना अंतर्गत सब्सिडी में हेर फेर का आरोप लगा, साथ ही एक अन्य कर्मचारी व दो लोगों पर एफआईआर दर्ज की गई। खबर के प्रकाश में आने के बाद से ही चर्चा का विषय शुरू हो गया। एसडीएम की कार्यशैली पर अब लोग खुलकर बोलने लगे हैं जहां जहा उनके द्वारा किए गए कार्य है वहा पर प्रश्न चिन्ह लग रहे हैं। तो वही सत्ता के पूर्व प्रवक्ता भी सोशल मीडिया पर खुलकर अपनी बात रख रहे हैं। वहीं दूसरी ओर शासकीय अधिकारी पर लोकायुक्त कार्यवाही होने के बाद संदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। इसमें कहा जा रहा है कि एसडीएम पर लोकायुक्त fir के बाद उन्हें निलंबित किया जाएगा? हालांकि पूरे प्रकरण में काफी बारीकियां देखने को मिल रही है।सूत्र बताते है की कुछ अधिकारियों को इस प्रकरण की भनक पहले से ही थी,लेकिन उन्होंने चुप्पी साध ली । ऐसे में एसडीएम सोनी पर निलंबन की कार्रवाई होती है नहीं यह एक बड़ा प्रश्न उठा रहा है।
टिप्पणियाँ