चेक अनादरण प्रकरण में आरोपी बरी
चेक अनादरण प्रकरण में आरोपी बरी
देवास। न्यायालय श्रीमान प्रथम श्रेणी न्यायिक दण्डाधिकारी महोदय प्रियांशु पाण्डे के न्यायालय में विगत 7 वर्षों से विचाराधीन चेक अनादरण प्रकरण में दिनांक 3.9.2024 को निर्णय पारित कर प्रकरण की आरोपीया श्रीमती मिविलेश गुप्ता को बरी कर दिया। प्रकरण का संक्षिप्त विवरण यह है कि,प्रकरण के फरियादी द्वारा प्रकरण की आरोपिया श्रीमती मिथिलेश गुप्ता के विरूद्ध 6,00,000/ रूपये का चेक बाउन्स का केस न्यायालय में प्रस्तुत किया था।प्रकरण विचारण पश्चात माननीय न्यायालय द्वारा फरियादी द्वारा प्रस्तुत प्रकरण को पूर्णतः असत्य व आधारहिन मानते हुए प्रकरण से आरोपिया श्रीमती मिथिलेश गुप्ता को दोषमुक्त कर बरी कर दिया गया। प्रकरण में आरोपीया की ओर से पैरवी अभिभाषक चन्द्रपालसिंह राजपूत (चन्दु दरबार) द्वारा पैरवी की गई है।
Chandu darbar ki jay ho
जवाब देंहटाएं