देवास वेलफेयर फोटोग्राफर एसोसिएशन का गठन,नागर बने अध्यक्ष
देवास वेलफेयर फोटोग्राफर एसोसिएशन का गठन,नागर बने अध्यक्ष
देवास।जिले के सभी वरिष्ठ फोटोग्राफर एवं युवा फोटोग्राफर एवं देवास जिले के सभी वरिष्ठ जनों के नेतृत्व में मुकेश नागर को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया।
नागर के अध्यक्ष नियुक्त होने पर राजू पुराणिक ,कैलाश तराणी,बाला पल्से,महेश गोयल,राजेंद्र व्यास गुरुजी,मंजू शिर्के,उमेश नामदेव,पप्पू जायसवाल,रामलाल चौहान,देवेंद्र ठाकुर,रईस शैख,कुं मुकेश सिंह पवार(दरबार),निर्मल गोस्वामी ,कुणाल पलसे ,पप्पू नागर ,सोनू जोशी,विशाल परमार, अनूप दुबे, पप्पू चौहान,धर्मेंद्र पटेल ,चेतन पवार, महेश चौहान ,राधेश्याम पांचाल,भूपेंद्र वर्मा,सुमित पटेल, रंजू श्रीवास,विकास चौधरी, छोटू नागर आदि ने बधाई दी।
टिप्पणियाँ