शराब ठेकेदार का खेल अब भी जारी,आबकारी विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल



शराब ठेकेदार का खेल अब भी जारी,आबकारी विभाग की कार्रवाई पर उठे सवाल

देवास।हाल ही में आबकारी विभाग द्वारा तीन शराब दुकानों पर कार्रवाई के बाद वाहवाही लूटने की कोशिश की जा रही है। लेकिन इस कार्रवाई की आड़ में ठेकेदारों के साथ विभाग के गठबंधन की सच्चाई किसी से छुपी नही है,यह स्पष्ट है कि ठेकेदार अपने तरीके से विभाग को संचालित कर रहे हैं।  

कुछ दुकानों पर कार्रवाई, बाकी को छूट  

हालांकि,आबकारी विभाग ने कुछ शराब दुकानों पर कार्रवाई की है, लेकिन अन्य दुकानों को अवैध रूप से संचालित होने की छूट दी गई है। यह कार्रवाई केवल दिखावे के लिए की गई है, जबकि वास्तविकता यह है कि कई दुकानों पर नियमों का उल्लंघन करते हुए बिक्री जारी है। ठेकेदारों ने विभाग की आँखों के सामने नियमों का उल्लंघन कर रखा है, जिससे यह सवाल उठता है कि क्या विभाग वास्तव में शराब के अवैध कारोबार को समाप्त करने में गंभीर है।  

नियमों के विरुद्ध संचालित हो रही दुकानें  

आबकारी विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से कई शराब दुकानें अब भी नियमों के विरुद्ध संचालित हो रही हैं। यह संदेहास्पद है कि जिन दुकानों पर कार्रवाई की गई, वे केवल उन दुकानों की एक छोटी सी संख्या हैं जो विभाग की निगरानी में आ गईं, जबकि अधिकांश दुकानें बिना किसी रोक-टोक के चल रही हैं।  

क्या सिंह से डरता है विभाग  

विभाग के अधिकारियों पर आरोप है कि वे ठेकेदार सिंह से डरते हैं, जिसके चलते अवैध शराब कारोबार को रोकने में उनकी रुचि नहीं है। ठेकेदार सिंह के वाहन अवैध शराब का परिवहन कर रहे हैं, और विभाग इस गतिविधि पर अनदेखी कर रहा है। यह स्थिति नागरिकों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि इससे शराब के अवैध कारोबार को बढ़ावा मिल रहा है।  

आबकारी विभाग की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए, नागरिकों और स्थानीय संगठनों ने मांग की है कि विभाग को ठेकेदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए ताकि अवैध शराब कारोबार पर रोक लगाई जा सके। यदि यह स्थिति जारी रही।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें