नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपये में फिल्म देखें:पूरे देश में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर शानदार ऑफर


नेशनल सिनेमा डे पर 99 रुपये में फिल्म देखें:पूरे देश में 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर शानदार ऑफर

नेशनल सिनेमा डे का तीसरा संस्करण 20 सितंबर 2024 को मनाया जा रहा है, और इस खास मौके पर सिनेमा प्रेमियों को 99 रुपये में फिल्म देखने का अनूठा अवसर मिलेगा। इस साल बॉक्स ऑफिस पर कई हिट फिल्में देखने को मिली हैं, और इस दिन को और भी खास बनाने के लिए देशभर के 4000 से ज्यादा स्क्रीन पर यह ऑफर पेश किया जा रहा है।

मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (MAI) ने यह घोषणा की है कि आमतौर पर 250 से 500 रुपये की टिकट कीमत के मुकाबले, इस दिन सिर्फ 99 रुपये में मूवी का आनंद लिया जा सकेगा।

99 रुपये में टिकट कैसे बुक करें-

- आप BookMyShow, PayTM या संबंधित सिनेमा चेन की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक कर सकते हैं।

- सुनिश्चित करें कि आपका चयनित थिएटर इस ऑफर में शामिल है।

- इसके अलावा, आप सीधे सिनेमा बॉक्स ऑफिस पर जाकर भी टिकट ले सकते हैं।

इस ऑफर के तहत PVR, INOX, CINEPOLIS, MIRAJ, CITY PRIDE, ASIAN, MUKTA A2, MOVIE TIME, WAVE, MOVIEMAX, M2K, DELITE जैसे सिनेमा हॉल में 99 रुपये में फिल्म देखी जा सकती है।

इस अवसर पर 'तुम्बाड', 'स्त्री 2', और करीना कपूर की 'द बकिंघम मर्डर' जैसी कई शानदार फिल्में देखने का मौका मिलेगा।

टिप्पणियाँ

तापमान

+29
°
C
+30°
+24°
Dewas
Saturday, 24
Sunday
+31° +24°
Monday
+27° +23°
Tuesday
+25° +23°
Wednesday
+27° +23°
Thursday
+24° +23°
Friday
+29° +23°
See 7-Day Forecast

Cricket Score

Archive

संपर्क फ़ॉर्म

भेजें